श्री ललिता सहस्रनाम - Shri lalita sahasranama | Astro gaurav maharaj
Astro Gaurav Maharaj Astro Gaurav Maharaj
2.02K subscribers
3,536 views
0

 Published On Sep 29, 2024

श्री ललिता सहस्रनाम - Shri lalita sahasranama | Astro gaurav maharaj #astrology #jyotish #mahaupay

ललिता सहस्रनाम क्या है?
ललिता आत्मा की उल्लासपूर्ण, क्रियाशील और प्रकाशमय अभिव्यक्ति है। मुक्त चेतना जिसमें कोई राग द्वेष नहीं, जो आत्मस्थित है वह स्वतः ही उल्लासपूर्ण, उत्साह से भरी, खिली हुई होती है। यह ललिताकाश है।

ललिता सहस्रनाम में हम देवी माँ के एक हजार नाम जपते हैं। नाम का अपना एक महत्त्व होता है। यदि हम चन्दन के पेड़ को याद करते हैं तो हम उसके इत्र की स्मृति को साथ ले जाते हैं। सहस्रनाम में देवी के प्रत्येक नाम से देवी का कोई गुण या विशेषता बताई जाती है।

ललिता सहस्रनाम के जप से क्या लाभ होता है?
हमारे जीवन के विभिन्न पड़ावों में, बालपन से किशोरावस्था, किशोरावस्था से युवावस्था – हमारी आवश्यकताएँ और इच्छाएँ बदलती रहती हैं। इस सब के साथ हमारी चेतना की अवस्था में भी महती बदलाव होते हैं। जब हम प्रत्येक नाम का जप करते हैं, तब वे गुण हमारी चेतना में जागृत होते हैं और जीवन में आवश्यकतानुसार प्रकट होते हैं।

देवी माँ के नाम जप से हम अपने भीतर विभिन्न गुणों को जागृत करके उन गुणों को अपने चारों ओर के संसार में प्रकट होते देख, और समझ पाने की शक्ति भी पाते हैं। हम सभी अपने प्राचीन ऋषियों के आभारी हैं जिन्होंने दिव्यता की आराधना उसके संपूर्ण वैविध्य गुणों के साथ की जिसने हमारे लिए जीवन को पूर्णता से जीने का मार्ग प्रशस्त किया।

सहस्रनाम का जप अपने में ही एक पूजा विधि है। यह मन को शुद्ध करके चेतना का उत्थान करता है। इस जप से हमारा चंचल मन शांत होता है। भले ही आधे घंटे के लिए सही, मन ईश्वर से एक रूप और उनके गुणों के प्रति एकाग्र होता है और भटकना रुक जाता है। यह विश्राम का सामान्य रूप है।

ललिता सहस्रनाम की भाषा में क्या विशेष है?
सहस्रनाम में भाषा का सौंदर्य अद्भुत है। भाषा बहुत मोहक है और सामान्य व गहरे अर्थ दोनों ही चित्ताकर्षक हैं। उदहारण के लिए कमलनयन का अर्थ सुन्दर और पवित्र दृष्टि है। कमल कीचड़ में खिलता है। फिर भी यह सुन्दर और पवित्र रहता है। कमलनयन व्यक्ति इस संसार में रहता है और सभी
परिस्थितियों में इसकी सुंदरता और पवित्रता को देखता है।

ललिता, पाठक को सहस्रनाम में वर्णित विभिन्न गुणों से पहचान कराकर उनके दोनों प्रकार के (गूढ़ और सामान्य) अर्थों की झलक भी देने के उद्देश्य को पूरा करती है। किसी विशिष्ट गुण के विभिन्न संदर्भों को बहुत सुंदर तरीके से पिरोया गया है, जो साथ ही एक ही गुण के विभिन्न आयाम प्रस्तुत कर देती है।

हमें यह जानना चाहिए कि हम इस धरा पर एक बहुत ही सुंदर और महान लक्ष्य के लिए आए हैं। जब श्रद्धा और जाग्रति के साथ पाठ किया जाता है, ललिता हमारी चेतना में शुध्दि लाकर हमें सकारात्मकता, क्रियाशीलता और उल्लास का भंडार बना देती है। इसलिए आइए, आनंदमय हों और संसार के लिए उल्लास रूप हो जाएँ।

॥ श्रीललितासहस्रनामस्तोत्रम् ॥



#predictions #mahaupay #hinduastrology #freekundalianalysis #jyotish #astrology #astrogauravmaharaj

Astro gaurav maharaj ji ke upay

Lalita sahasranama

ma tripur sundari

According to some, chanting the Lalitha Sahasranama can have many benefits, including:
Energy: Chanting the Lalitha Sahasranama can fill the body with energy, and the person may not feel tired throughout the day.
Protection: Chanting the Lalitha Sahasranama can protect the person from enemies.
Fame: Chanting the Lalitha Sahasranama can help the person gain fame.
Financial problems: Chanting the Lalitha Sahasranama on Fridays can help eliminate financial problems.
Eye defects: Chanting the Lalitha Sahasranama can help eliminate eye defects.
Black magic: Chanting the Lalitha Sahasranama can help eliminate black magic.
Diseases: Chanting the Lalitha Sahasranama can help provide freedom from diseases.
Progeny: Chanting the Lalitha Sahasranama can help remove impotence and lead to good progeny.
The Lalitha Sahasranama is said to be about the supreme manifestation of feminine energy, who is known as the embodiment of beauty, grace, power, and compassion.

keep watching .

like share nd subscribe for more topics like this..

please be in touch and whatsapp me for kundali analysis.

show more

Share/Embed