3 लाख 50 हजार प्रति एकड़. कम कीमत की बिकाउ जमीने.Cheap lands of madhya pradesh
2,445 views
55

 Published On Sep 1, 2024

यह जमीन मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित है. जिसकी तहसील भी मंडला लगती है,
जमीन का रकवा 5 .25 एकड़ है,यह जमीन दो भाग में विभाजित है,जमीन की मिट्टी लाल रंग की है,और कुछ छोटे बड़े पत्थरों की मात्रा भी प्रतीत होती है,जमीन में पानी की सुविधा नहीं है. पानी के लिए बोर या कुंआ करना होगा. बोर यदि करते हैं तो अधिकतम 250 फिट पर पानी हो जाएगा और कुंआ बनाते हैं तो अधिकतम 25 फिट होगा,जैसा की आप वीडियो में देख ही रहे हैं की जमीन से सड़क लगा हुआ है,और जमीन के दोनो रकवों में सड़क लगी हुई है जिसका फ्रंट भी बढिया है,यह जो सड़क सामने से गुजरा है यह दूसरे गांव को मिलाता है.तो निकटवर्ती भविष्य में इस जमीन का डामरीकरण होना तय है,जमीन के आसपास के खेतों मे कृषकों द्वारा खेती हो रही है,इसी जमीन से 1 किलोमीटर मीटर पर गांव मिल जाता है. चाहे किसी भी दिशा में बढा जाए गांव मिल जाएगा, सड़क में गिट्टी जमी हुई है,और बीच बीच में पुलिया भी बनी हुई है,जिससे यह सिद्ध होता है की इस सड़क को बनना है. क्योंकि बेस डल.ही चुका है,जमीन से 2 किलोमीटर पर स्टेट हाईवे मिल जाता है जो कि 40 नम्बर की श्रेणी में आता है. आपको बता दें की यह जो हाईवे है इसका काम शुरू होने वाला है और यह 2 लाईन बनेगा . जिसका नाम नर्मदा एक्सप्रेस वे के नाम से जाना जाएगा, जमीन के आसपास आदिवासी वर्ग के लोगों की जमीने हैं जिससे कोई परेशानी नहीं होती है,आसपास गांव होने के कारण जमीन के लिए मजदूरों का आभाव नही होगा.बिजली की बात की जाए तो जमीन पर बिजली लाने के लिए गांव से तार खींचने होंगों. या बिजली विभाग में तालमेल बैठाना होगा,तत्काल में या कुछ वर्षों तक गांव से बिजली लाकर काम चलाया जा सकता है,वातावरण की बात की जाए तो जमीन के किनारे का वातावरण बहुत सुंदर है. जंगल पहाड़ पर्वत देखने से मन खुश होता है,जमीन की आकृति की बात की जाए तो जो बड़ा रकवा है वह थोड़ा ढलान नुमा है पर थोड़ा उपर चढने पर कुछ समतल हो जाता है, बाद में फिर धीरे धीरे उंचा होने लगता है,ततपश्चात फारेस्ट आता है पीछे तरफ,जमीन के दूसरे रकवे की बात की जाए तो वह ज्यादा खाड़ा सा है. और उसमें भी उपर तरफ थोड़ा सा समतल जैसा है ,उपयोग की बात की जाए तो जमीन में वर्षा रितु की फसल सहजता से लगाई जा सकती है जैसे मक्का ,कोदो ,कुटकी,राहर मूगफली इत्यादि,लगाई जा सकती है,इसके अलावा जमीन पर युकेलिप्टस या सागौन,सीताफल सहजता से लगाए जा सकते हैं,इसके अलावा जो बड़े शहरों के लोग है,जो साल के कुछ दिन शांति से पृकृति के साथ रहना चाहते ह़ै.वे एक खूबसूरत फार्महाउस बना सकते हैं,बहरहाल हर आदमी अपने अपने उद्देश्य को लेकर आगे बढता है जिसे जो बहतर लगे सो उपयोग में ला सकता है. जमीन में किसी भी तरह का कर्ज नहीं है,और जमीन पर पहुंचने पर किसी ने आपत्ति भी नहीं उठाई,इससे यही सिद्ध होता है की कोई विवाद आदी भी नहीं समझ आता है,आज हर क्षेत्रों में जमीनो के मूल्य में निरंतर वृद्धि होते जा रही है. और खाशतौर पर सरकारी रास्ते से लगी हुई तो इस मूल्य पर जमीन मिलना किसी अच्छे अवसर से कम नहीं है. इस जमीन का मूल्य 3 लाख 50 हजार प्रति एकड़ है. जिसमें संशोधन की संभवाना भी नहीं है,

इसक पेज के भी संपर्क में रहें 👇

https://www.facebook.com/profile.php?...

जमीन देखने के लिए 2 दिन
पूर्व जानकारी दें.

जमीन देखने के लिए स्वयं के साधन से ही आएं.

जमीन देखते समय इस तरह की हरकत ना करें जिससे आपका सम्मान कम हो जैसे की आजूबाजू के लोगों के फोन नम्बर मांगना या अपना नम्बर साथ खड़े लोगों को चुपके से देना आदि.

जिसको माध्यम बनाया गया है उसे ही माध्यम बनाकार रखें.

फोन ना लगने पर वाट्सऐप करें.

जमीन पसंद आए या ना आए ,आपको दैनिक शुल्क संबंधित व्यक्ति को उसके बिना मांगे आपको देना होगा .

आपके क्षेत्र में ब्रोक्रेज या विजिट चार्ज को लेकर क्या नियम लगू होते हैं हमें उससे कोई लेनादेना नहीं है,

आपको जमीन के तत्कालीन अवस्था के कागजी मान्य रिकार्ड दिखाया या बताया जाएगा. यदि आपको 50 या 100 साल पुराना रिकार्ड पता करना है तो आप स्वयम के खर्चे से निलवाएं.

जबतक जमीन की रजस्ट्री नहीं हो जाती है, तब तक आपके स्हयोग के लिए ततपर रहेंगे,

जमीन खरीदने के बाद ,बोर ,गाड़ी ,मेकैनिक, लेवर ,पुलिस,अधिकारियों के नम्बर जरूरत पड़ने पर आपको उपलब्ध करा दिये जाऐंगे.

जमीने की जानकारी हर व्यक्ति को अलग से नहीं दी जा सकती है . इस लिए चैनल को सबस्क्राइब जरुर करें तकि आपको जानकारी मिलती रहे,

चैनल पर यदि कोई जमीन उचित लगती है तो वीडियो कापी करके हमें वाट्सऐप कीजिएगा .

Whatsapp - 7566224716

show more

Share/Embed