Permethrin Lotion Uses in Hindi
YouThought YouThought
4.73K subscribers
6,162 views
42

 Published On Oct 25, 2023

permethrin lotion uses in hindi
पर्मेथ्रिन लोशन का उपयोग
दोस्तो अगर पर्मेथ्रिन लोशन की बात की जाए तो आपको बता दे की यह एक तरह का सिंथेटिक पाइरेथ्रॉइड है, और इसे कीटनाशक के रूप में जाना जाता है क्योकी यह परजीवियों को नष्ट करने का काम करता है ।

दरसल डॉक्टर के अनुसार जब परजीवियों के सम्पर्क में पर्मेथ्रिन लोशन आता है तो यह उनके तंत्रिका तंत्र पर काफी गंभीर हमला कर देता है जिसके कारण से क्या हेाता है की परजीवियों को लकवाग्रस्त का सामना करना पड़ता है और अंत में वे इस दुनिया से चले जाते है मतलब मर जाते है ।

अगर आप पर्मेथ्रिन लोशन को अपने हाथों में निकाल कर देखते है तो आपको दिखेगा की यह बिल्कुल गंध नही फैलाता है और इसका मतलब है की यह गंधहिन होता है ।

अगर इसके यूज की बात करे तो इसका यूज मुख्य रूप से दो तरह की समस्या में किया जाता है और यह कुछ इस तरह से है —
1. जूँ
जूँ अक्सर सिर के अंदर देखी जाती है और इन जूँ और इनके अंडो को मारने के लिए ही विशेष रूप से पर्मेथ्रिन लोशन का उपयोग किया जाता है ।

2.खाज खूजली

पर्मेथ्रिन लोशन का उपयोग खाज खूजली के लिए भी किया जाता है अगर किसी को अपने सिर में खाज खूजली है तो उस समय भी पर्मेथ्रिन लोशन का उपयोग किया जा सकता है ।

इस तरह से दोस्तो पर्मेथ्रिन लोशन का उपयोग जूं, और खाज खूजली के इलाज के लिए किया जाता है ।

show more

Share/Embed