Dhar : पुलिया टूटने से करीब 20 गाँव के लोग प्रभावित, 25 KM लंबा सफर तय करने को पर मजबूर। pithampur
Bhartiya News Bhartiya News
34.1K subscribers
507 views
15

 Published On Sep 27, 2024

WWW.BHARTIYA.NEWS

Dhar / Madhya Pradesh

पुलिया टूटने से करीब 20 गाँव के लोग प्रभावित 25 किलोमीटर लंबा सफर तय करने के बाद बाजार के लिए जाना पर मजबूर।


पीथमपुर के सागौर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अचाना और ग्राम मुंडाना गाँव के रोड की चंबल नदी पर बनी पुलिया पूरी तरह से टूट गई है। करीब 15 से 20 गांव के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।वही इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के बाद से ही ग्रामीणों को करीब 25 किलोमीटर घूम कर शहरी क्षेत्र में अपने काम लिए जाना पड़ता है। स्थानीय लोगो की माने तो अमूमन बारिश में इस पुलिया पर पानी भर जाता है प्रतिवर्ष इसी प्रकार यहां के ग्रामीण परेशान होते हैं। इस वर्ष भी अधिक बारिश होने के कारण यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। और लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण कई किलोमीटर घूम कर जाने के लिए मजबूर है ग्रामीण। पुलिया चम्बल नदी पर बनी हुई है जोकि अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। काफी दिनों से टूटी पड़ी पुलिया को प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जिस के कारण उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पुलिया क्षतिग्रस्त हुए करीब एक सप्ताह बीत चुका है बावजूद इसके अभी तक मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हुआ है। जिम्मेदार अधिकारी इस और कोई ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है।

बाइट
मकुन चौहान, ग्राम मुडाना, पीथमपुर,, स्थानीय रहवासी,,

संवाददाता
क़ामिल मेहर

show more

Share/Embed