Neelkanth Mahadev Temple Rishikesh | Jhilmil Gufa | Vashistha Gufa | Manish Solanki Vlogs
Manish Solanki Vlogs Manish Solanki Vlogs
433K subscribers
255,279 views
4K

 Published On Jun 16, 2022

नीलकंठ महादेव ऋषिकेश से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नीलकंड महादेव वह जगह है जहां पर भगवान शिव ने विष पीने के बाद अपने गले की पीड़ा को शांत करने के लिए 60000 वर्ष तक तपस्या की थी। नीलकंठ महादेव ऋषिकेश का सबसे मुख्य मंदिर है। नीलकंड महादेव से पास ही में झिलमिल गुफा है जहां गुरु गोरखनाथ ने 66000 मंत्र को सिद्ध किया था। यह गुफा सदियों पुरानी है तथा इसे रहस्यमई गुफा कहते हैं। वशिष्ठ आश्रम ऋषिकेश से शिवपुरी होते हुए 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर वशिष्ठ गुफा है जहां लोग ध्यान करने के लिए आते हैं। आप जब यहां जाएंगे तो इस गुफा की सकारात्मक ऊर्जा को आप अवश्य महसूस करेंगे। नीर वॉटरफॉल ऋषिकेश से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह ऋषिकेश में पर्यटकों का सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल है। नीर वॉटरफॉल में आप परिवार सहित पिकनिक का मजा ले सकते हैं।
ऋषिकेष को भारत का योगा केपिटल कहा जाता है। प्राचीन काल से यह ऋषि मुनियों की तपस्थली रही है। दुनिया के कई देशों से लोग यहां ध्यान सीखने और शांति की तलाश में आते हैं। ऋषिकेश से होते हुए गंगा आगे हरिद्वार की तरफ जाती है। गंगा का पानी पहाड़ो से सीधा ऋषिकेश में आता है इस वजह से यहां गंगा का पानी बिल्कुल साफ और निर्मल होता है। ऋषिकेश से ऊपर की तरफ सभी प्रमुख तीर्थ स्थल स्थित है जिसमे केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, प्रमुख है। अगर किसी को चार धाम की यात्रा करनी है तो उसे अपनी यात्रा की शुरुआत हरिद्वार या ऋषिकेश से ही करनी होती है। ऋषिकेश से होते हुए ही चार धाम की यात्रा पर जाया जाता है। आप ऋषिकेश सड़क मार्ग, रेल मार्ग, औऱ हवाई मार्ग से पहुच सकते है। दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी 235 km है तथा हरिद्वार पास का रेलवे स्टेशन है। हरिद्वार से ऋषिकेश केवल 25 km की दूरी पर स्थित है। हाल ही में ऋषिकेश में भी रेलवे स्टेशन बना है जिसकी शुरुआत कुछ ही समय मे होने वाली है। जोलीग्रांट देहरादून पास का हवाई अड्डा है जिसकी ऋषिकेश से दूरी 21 km है।


अगर आपको यह वीडियो पसंद आये तो इसे Like Share और चैनल को Subscribe करना न भूले, आप अपना सुझाव Comment करके दे!
धन्यवाद.

My instagram link - 👇
  / manishsolankivlogs  


#neelkanthmahadev
#jhilmilgufa
#vashisthagufa
#neerwaterfall
#rishikesh
#uttarakhand
#india
#manishsolankivlogs
#travelvlog
#tourism

show more

Share/Embed