जागरण मार्ग का ऐतिहासिक स्थान नरी सेमरी वाली माता विराजमान श्री ध्यानु भगत का मंदिर
ALOK KRISHNA ALOK KRISHNA
5.21K subscribers
475 views
17

 Published On Jul 5, 2021

दर्शन बाबा ध्यानु भगत जी के घर के...
बाबा ध्यानु भगत के साथ माता काँगड़ा से यहाँ आई थी और यही पर विराजमान हो गई,
माता श्री नरी सेमरी वाली जी नगरकोट कांगड़ा वाली बज्रेश्वरी देवी जी ही हैं जो श्री बांके बिहारी जी मंदिर के सेवायत गोसवामी यों की कुलदेवी भी हैं।
बाबा श्री ध्यानु भगत जी ने अपने भक्ति भाव से माता को प्रसन्न कर लिया था एवं माता को अपने साथ गांव चलने के लिए राजी कर लिया। मां इस शर्त पर चलने को तैयार हुई थी कि आप पीछे मुड़कर नहीं देखोगे। मैं आपके पीछे-पीछे आ रही हूं। नरी सेमरी माता जी के स्थान पर माताजी को पानी पिलाने के लिए पीछे मुड़कर लोटा ले गए थे। ध्यानु भगत जी जिससे माता रानी फिर आगे नहीं गई।

show more

Share/Embed