Confidence & Energy | उछलने के लिये कारण होना चाहिए | Harshvardhan Jain | 7690030010
Harshvardhan Jain Harshvardhan Jain
6.59M subscribers
148,395 views
6.4K

 Published On Mar 22, 2024

#ConfidenceEnergy #उछलने_के_लिये_कारण_होना_चाहिए #harshvardhanjain
When dreams are big, then the scale of success is also big. The boundaries of dreams of those whose boundaries are endless, the boundaries of their success are also endless. The person who draws the map of success before succeeding and the one who lights the lamp of happiness before succeeding, success presents itself as a gift in his life every day on the occasion of Diwali.

जिस प्रकार हाथी के निकलने से माहौल बदल जाता है। हाथी के निकलने से सिर्फ कुत्ते भौंकते हैं, बाकी सभी लोग हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैं। उसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति की एक अलग छवि होती है, इस छवि के अनुसार माहौल बदलता है। जैसे किसी व्यक्ति के बोलने से तालियां मिलती हैं और किसी व्यक्ति के बोलने से गालियां मिलती हैं। किसी के आने से सभी लोग उठकर खड़े हो जाते हैं और किसी के आने से लोग मुड़कर भी नहीं देखते हैं। किसी के आने से लोगों के चेहरे पर खुशी का सागर उमड़ता है और किसी के आने से निराशा का ज्वालामुखी फूट पड़ता है। किसी के बोलने से लोग उत्साहित हो जाते हैं और किसी के बोलने से लोग हतोत्साहित हो जाते हैं। इसलिए स्वयं को ऐसा सफलता का दर्पण बना दो कि आप में लोग अपने भविष्य की झलक देख सकें। निराशावादी मत बनो, बनो तो ऐसे कि आपको देखकर लोगों की आशाओं के कमल खिल जाएं और महत्वाकांक्षाओं के सागर उमड़ जाएं।

जब सपने बड़े होते हैं, तब सफलता के पैमाने भी बड़े होते हैं। जिसके सपने की सीमा रेखाएं अनंत होती हैं उसकी सफलता की सीमा रेखाएं भी अनंत होती हैं। जो व्यक्ति सफल होने से पहले सफलता का मानचित्र खींच दे और सफल होने से पहले जिसने खुशी के दीप जलाए; सफलता उसी के जीवन में हर दिन दिवाली के अवसर उपहार स्वरूप भेंट करती है। इसलिए अपने मन की सीमाओं को बढ़ाकर ब्रह्मांड की सीमाओं से जोड़ दें, विश्वास कीजिए आपके संपर्क में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति बड़ी सीमाओं का मालिक बन जाएगा। सफलता की एक सीमा है। यह सीमा व्यक्ति की कल्पनाओं की उड़ान से मापी जाती है। सफलता के साम्राज्य की सीमाएं उसकी कल्पनाओं से भी बड़ी होती है। इसलिए स्वयं को साधारण मानसिकता की सीमाओं में बांधने के बजाय असाधारण वैचारिक सुनामी की सीमाओं में बदल देना चाहिए। एक दिन यही सीमाएं लोगों के स्वप्न सागर में समा जाएंगी। जब एक बार आप उस सीमा को स्पर्श कर लेंगे, उसके बाद उस सीमा तक पहुंचने के सपने देखने वाले लोगों की कमी नहीं होगी। इसलिए सफलता की दुनिया में मील के पत्थर बन जाओ या नींव की ईंट बन जाओ क्योंकि पहला कदम इतिहास की आधारशिला रखता है।

इस दुनिया में बिना कारण कुछ भी नहीं होता है। दुनिया में जो कुछ भी आज तक हुआ है या होने वाला है; सब कुछ किसी न किसी कारण का परिणाम है। आपका जन्म भी किसी न किसी कारण का परिणाम है। दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति का जन्म किसी एक उद्देश्य की पूर्ति के लिए हुआ है। उस लक्ष्य को खोजने के बाद दुनिया में प्रसिद्धि और समृद्धि के दर्शन होना स्वाभाविक है। व्यक्ति जैसे बीज बोता है, वैसी ही फसल काटता है। इसलिए हमेशा सकारात्मक बीज बोने का प्रयास करें, सकारात्मक विचार प्रस्तुत करने का प्रयास करें, सकारात्मक कल्पनाओं के सागर में गोते लगाने का प्रयास करें, सकारात्मक मित्रों का साथ करने का प्रयास करें और सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास करें। जब आपकी कल्पनाओं में सकारात्मक स्पर्श आ जाएगा, तब इस संसार को सकारात्मक बनाने की दिशा में आपका योगदान अमर हो जाएगा। इस दुनिया में जो कुछ भी आप कर रहे हैं या करने वाले हैं, वह आपके द्वारा बनाई गई मानसिकता का परिणाम है। एक बार आप मानसिकता का सिस्टम विकसित दें, आपका आने वाला भविष्य इस सिस्टम से गुजर कर आपकी कल्पनाओं के अनुसार और आपकी योजनाओं के अनुसार ही आकार लेगा। हम जैसे सिद्धांत फॉलो करते हैं, जैसे सिस्टम का निर्माण करते हैं; वैसी ही सफलता का सृजन बार बार करते हैं। FOR TRAINING CONTACT US:
📧 Email: [email protected]
📱 Mobile: 📞 1️⃣ +91-7690030010

📞 2️⃣ +91-8306653253

📞 3️⃣ +91-8824183845

FOLLOW US:
🐦 Twitter: https://bit.ly/495B7dZ
📷 Instagram: https://bit.ly/471K3PW
📘 Facebook: https://bit.ly/3QaTRzY
📢 Telegram: https://bit.ly/3tEojeh

JOIN OUR MEMBERSHIP:
💻 Click this link to join:
https://bit.ly/3M8HkMA

VISIT OUR WEBSITE:
🌐 www.harshvardhanjain.in

! आव्हान ! प्यासे का नदी से मिलना तय है |
🎥 https://bit.ly/3s5zFYA

show more

Share/Embed