Haji malang dargah | हाजी मलंग दर्गा#
Min's Vlog Min's Vlog
304 subscribers
19,325 views
237

 Published On Feb 13, 2021

1) हाजी मलंग तक कैसे पहुंचे?

हाजी मलंग तक पहुंचने के लिए आपको मुंबई के प्रवेशद्वार कहे जाने वाले Kalyan(Junction) रेलवे स्टेशन उतरना होगा। स्टेशन से बाहर निकलते ही सामने बस स्टॉप से हर आधे घंटे में आपकों हाजी मलंग गढ़ जाने के लिए बस मिल जाएगी। इसके अलावा आप चाहे तो टैक्सी के जरिए भी 45 मिनट में मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

2) जाने का सबसे सही समय कौन-सा?

इस सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे नजारें देखना पसंद करते हैं? अगर आप पहाड़ की चोटी से नीचे गिरते अनगिनत झरने और हर तरफ पसरी कोहरे की चादर देखना चाहते हैं तो झमाझम बारिश के मौसम में जाएं। लेकिन अगर आप चाहते हैं पहाड़ के शिखर से दूर-दूर तक सब कुछ साफ-साफ देखना, तो आपके लिए वसंत का मौसम मलंग गढ़ से मुलाकात का सबसे सही समय होगा।

show more

Share/Embed