पलायन से खाली होता 'संस्कृत ग्राम किमोठा ' । विकासखण्ड पोखरी , जनपद चमोली ।
पहाड़ी रैबार Upendra Sati पहाड़ी रैबार Upendra Sati
3.49K subscribers
5,063 views
247

 Published On Nov 9, 2022

किमोठा एक ऐसा गांव जिसे संस्कृत गांव के नाम से जाना जाता है , जिसमें लगभग 150 से 200 परिवार रहते थे आज पलायन के कारण ऐसी स्थिति बनी है कि गांव में केवल 15 -20 परिवार ही रहते हैं । पूरा गांव खंडहर में परिवर्तित होता जा रहा है और निर्जन होता जा रहा है । सुशिक्षित संपन्न और समृद्ध लोगों का गांव इस तरह से खाली हो तो पहाड़ी गांवों की स्थिति बहुत चिंताजनक बनती जा रही है । ग्रामीणों को चाहिए कि वह अपने गांव में भी पने रहने के लिए घर बनाएं और साल में कम से कम 2 बार गांव में आकर के गांव में खुशहाली लाएं ।

show more

Share/Embed