Alwar का सागर और मूसी महारानी की छतरी
Jaiph Vlogs Jaiph Vlogs
12.7K subscribers
10,165 views
128

 Published On Sep 6, 2020

#alwar #moosi maharani ki chhatri
#Alwar tourist places#Moosi_Maharani_Chhatri, #Alwar, #Gyanvik_vlogs, #Rajastan, #Mysterios_Palace, #मूसी_महारानी_की_छतरी #मूसी महारानी की छतरी अलवर राजस्थान, #moosi_maharani_ki_chhatri_alwar_rajasthan, #moosi_maharani_ki_chhatri_alwar_story
#alwar_mein_moosi_maharani_ki_chhatri

hi guys in this video I have make a vlog onmoosi maharani ki chhatri a very famous place in Alwar and this has a very mysterious history also and I have also shown you the Sagar lake Alwar and this is also called the the suicide point of the alpha and I have started this video in the Alwar market and then I go and City palace and actual blog start behind the City palace in which I have shown you the whole chhatri and the lifestyle of the people living there and there are many historical monuments and structures present and this Chhetri is a great piece of architecture of 19th century



so I think you would like this video and if you do then don't forget to subscribe to my channel don't forget to hit the like button share with all your friends and family members

songs that I have used :-

(Indian summer by Jai wolf)
and other non copyright music from YouTube






मूसी महारानी की छतरी:

इनकी छतरी राजस्थान के अलवर के बाला दुर्ग के नीचे सागर के दक्षिण किनारे हिन्दू स्थापत्य कला की इस ८० खम्भों की छतरी का निर्माण महाराजा बख्तावर सिंह की मूसी रानी की स्मृति में महाराजा विनय सिंह के काल में हुआ था। सफेद संगमरमर एवं लाल पत्थर से निर्मित इस छतरी की ऊपरी मंजिल पर रामायण और महाभारत के भित्ति चित्र भी बने हुए हैं।इस दो मंजिल वाली छतरी को महाराजा विनय सिंह ने अपने पिता बख्तावर सिंह और उनकी रानी मूसी की याद में 1815 में बनवाया था। जैसा कि यहां लगे साइन बोर्ड पर लिखा है कि महाराजा बख्तावर सिंह के साथ उनकी रानी मूसी सती हो गई थीं। इसलिए शहरके लोग सम्मान में इसे मूसी महारानी की छतरी कहते हैं।


बख्तावर सिंह का समय शासन काल के लिहाज से 1790-1814 का रहा था। छतरी का निचला भाग बलुआ पत्थर से तो उपर का हिस्सा सफेद संगमरमर से बना है। पत्थर में कई तरह के डिजाइन हैं। इन पर रामायण और भागवत कथा के दृश्य अंकित किए गए हैं। कुछ चित्रों में महाराजा बख्तावर सिंह को घोड़े पर सवार चित्रित किया गया है। कई चित्र पानी के रिसाव के कारण ध्वस्त हो चुके हैं। छतरी के निर्माण के लिए लाल बलुआ पत्थर राजस्थान के करौली इलाके से मंगाए गए थे। छतरी की आंतरिक सज्जा भी अत्यंत
सुंदर है।



Music 🎶 I use

Badman (Torro Torro Remix)
Autoerotique, Max Styler

show more

Share/Embed