पवन पहाड़ी ने गायन कलाकारों संग बांधा समा 🤣|| छोटा कैलाश ट्रेक || राम-रावण संग्राम दृश्य स्थल ||
@hello uttarakhand @hello uttarakhand
431 subscribers
128 views
10

 Published On Aug 20, 2024

देवभूमि उत्तराखंड को पुराणों और हिन्दू धर्म ग्रंथों में भोलेनाथ की तपोेस्थली माना गया है. यहां कण - कण में भगवान शिव विराजमान हैं. बात केदारखंड की हो तो कौन नहीं जानता बाबा भोलेनाथ का विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ, बद्रीनाथ, त्रियुगीनारायण धाम और कई छोटे - बड़े मंदिर गढ़वाल क्षेत्र में मौजूद हैं, अगर बात मानसखंड की हो, तो आदि कैलाश, जागेश्वर धाम, बैजनाथ और छोटा कैलाश मंदिर कुमाऊं मंडल में मौजूद हैं, आज बात होगी नैनीताल जिले में स्थित छोटा कैलाश मंदिर की -

नैनीताल भीमताल में छोटा कैलाश
मान्यता है कि सतयुग में भगवान महादेव एक बार यहाँ आये थे. अपने हिमालय भ्रमण के दौरान भगवान शिव तथा पार्वती ने इस पहाड़ी पर विश्राम किया था. महादेव के यहाँ पर धूनी रमाने के कारण ही तभी से यहाँ अखण्ड धूनी जलायी जा रही है. मान्यता है कि यहाँ पहुंचकर शिवलिंग की पूजा करने से भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है. मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु यहाँ पर घंटी और चांदी का छत्र चढ़ाते हैं. पिनरों गांव के ऊंचे पर्वत पर विराजमान छोटा कैलाश मंदिर श्रद्धालुओं में सदैव आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करता है.
भगवान शिव ने देखा था राम रावण का युद्ध -
ऐसी मान्यता है कि शिव पार्वती विवाह के बाद महादेव ने एक दिन के लिए इस जगह पर विश्राम किया था, तभी से भक्तों की आस्था इस जगह पर बनी हुई है. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि महादेव ने इसी स्थान पर बैठकर राम और रावण के बीच युद्ध देखा था. पहाड़ी पर बना यह मंदिर काफी पुराना है. यह कब बना, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. मंदिर की वजह से ही पूरी पहाड़ी को ‘छोटा कैलाश’ कहा जाता है. सावन माह में बड़ी संख्या में भोलेनाथ के भक्त यहां पूजा-अर्चना और उनके दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. जबकि महाशिवरात्रि के दौरान भी श्रद्धालुओं की यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है. मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से यहां आता है और भगवान शिव का ध्यान करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Tags - Shiv Temple Uttarakhand, Shiv Temple Nainital, Shiv Mandir Bhimtal, Chota Kailash Shiv Temple Nainital,
नैनीताल छोटा कैलाश, Maha Shivratri 2024, उत्तराखंड में सबसे बड़े शिव मंदिर, भीमताल छोटा कैलाश से जुड़ी मांन्यताएँ, नैनीताल के सबसे मशहूर शिव मंदिर, Big Shiv Temple in Uttarakhand. Big shiv mandir in nainital #uttarakhand #nature #छोटाकैलाश #devbhumi
#newvlog #pawanpahadi #रानीबाग #nainital

show more

Share/Embed