गणेशोत्सव संस्कारधानी जबलपुर में स्थापित प्रतिमाएं।
Atul K Vlogs Atul K Vlogs
559 subscribers
50 views
6

 Published On Sep 15, 2024

संस्कारन्यायधानी जबलपुर में गणेशोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। और आज हम आपको दिख रहे हैं जबलपुर के भव्य पंडाल और गणेश मंदिर और स्थापित प्रतिमाएं जो की संस्कारधानी की एक पहचान के रूप में भी स्थापित हुई हैं।
संस्कारधानी में कुछ ऐसी फेमस जगह है जहां बड़े बड़े आयोजन किए जाते हैं। जैसे सबसे बड़े जबलपुर के राजा के नाम पर रखे हुए मालवीय चौक तिहारी पर रखा जाता है और और ऐसे ही सदर बाजार रोड, गढ़ा फाटक ग्लोबल लाल एवं पनागर और आधारताल से दमोहनाका, मदन महल ,ग्वारीघाट,तिलवारा घाट आदि जगहों पर विशाल रूपों में भंडारा एवं पंडाल बनाए जाते हैं। जबलपुर की फेमस मूर्तिकार सुंदर-सुंदर मूर्तियां बनाते हैं धन तलैया कटरा आदि में किया जाता है।

show more

Share/Embed