14 VARSH PURA KRNE KE BAD PUNAH AYODHYA WAPAS KGS || RAMLEELA 2021 ||
RAMLEELA 1940 KATRA GULAB SINGH PRATAPGARH UP RAMLEELA 1940 KATRA GULAB SINGH PRATAPGARH UP
313 subscribers
479 views
4

 Published On Sep 4, 2024

रामलीला मंडली कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश 230402 उत्तर प्रदेश में एक छोटा सा जिला प्रतापगढ़ है जिला प्रतापगढ़ से 30 किलोमीटर दूर एक छोटा सा गाँव है जो की कटरा गुलाब सिंह बाजार के नाम से महसूर है ये बाजार बहुत पुरानी बाजार है इस बाजार में पुरानी परंपरा आज भी जीवित है विजयदशमी के शुभ औसर पर यहाँ हरवर्ष रामलीला का मंचन होता है कटरा गुलाब सिंह बाजार में रामलीला का मंचन सन 1940 से निरंतर होता चला आ रहा है एवं आज रामलीला का 81 वर्ष पूरा होने को है आज भी वही पुराने अंदाज में होता है | रामलीला मंडली में जितने भी पत्र गढ़ है उन सब का मेकप प्रज्ञा ब्यूटी पार्लर के तरफ से होता है जब की प्रज्ञा जी से पूछा गया की आप सब पत्र गढ़ का मेकप फ्री क्यों करती है तब उन्हों ने कहा की हमे रामलीला से लगाव है हमे बहुत अच्छा लगता है इस लिए अपने दिल से मन से सब पत्रगढ़ का मेकप करते है ये भी कटरा गुलाब सिंह बाजार की निवासी है कटरा गुलाब सिंह बाजार का रामलीला का ख़ास बात या है की सन 1940 से होता चला आ रहा है इस वर्ष यह रामलीला 81 वर्ष में प्रवेश किया है इस बाजार के ही निवासी ही रामलीला का मंचन करते है रामलीला मंडली के मैनेजर अजय कुमार अग्रहरि , कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रहरि बेलहा, सचिव विजय कुमार कौशल है इनके नेतृत्व में रामलीला का मंचन होता है

show more

Share/Embed