Hidden Gems In Uttrakhand || Unseen Himalaya ||
Himalaya Premi Himalaya Premi
36.3K subscribers
15,510 views
286

 Published On Aug 29, 2022

#kedarnath #treking #tungnath #panchkedar#valleyofflowers
उत्तराखंड में हिमालय में स्थित भगवान शिव के 11 ज्योतिर्लिंग केदारनाथ जाने के लगभग 8 पैदल मार्ग हैं जिन मार्गो में सबसे प्रमुख मार्ग है गौरीकुंड से केदारनाथ जो लगभग 16 किलोमीटर का है इस मार्ग पर सबसे अत्यधिक भीड़ होती है इसके अलावा केदारनाथ जाने का सबसे सुंदर मार्ग है चौमासी से केदारनाथ। ये एक मनोरम मार्ग है चौमासी से केदारनाथ जिसे देवताओं का भी ट्रैक माना जाता है यह मार्ग अत्यधिक सुंदर है मार्ग पर जगह-जगह जगह नदियां पहाड़ और बुग्याल अनायास ही सब का मन मोह लेते हैं इस पैदल मार्ग की शुरुआत होती है कालीमठ के आखिरी गांव चौमासी से चौमासी से लगभग केदारनाथ की दूरी 25 किलोमीटर की है चौमासी के बाद एक छोटा सा गांव आता है निफ्टर। निफ़तर से ही चढ़ाई शुरू हो जाती है और यह चढ़ाई लगभग लगभग देवली खर्क तक 4 किलोमीटर की है देवली खर्क के बाद छिपी खर्क एक जगह आती है यहां तक मार्ग लगभग लगभग समतल है बीच-बीच में मार्ग के दोनों तरफ विभिन्न प्रकार के फूलों की छोटी-छोटी वाटिका मिल जाती है छीपी के बाद और खम बुग्याल तक रास्ता बहुत ही मनोरम है और यहां लगभग लगभग चढ़ाई खत्म हो जाती है खाम बुग्याल में रात्रि बिश्राम यदि आप करना चाहते हैं उत्तराखंड की सबसे सुंदर जगह में आता है रात्रि विश्राम के लिए यहां पर बहुत सारी प्राकृतिक गुफाएं भी मौजूद हैं हमने भी पहली बार एक नया अनुभव किया इस बार की यात्रा में हम लोग अपने साथ टेंट नहीं ले गये। और हमने भी रात्रि विश्राम एक प्राकृतिक गुफा में किया चौमासी से केदारनाथ जाने के लिए जो हमने गुप्तकाशी से सबसे पहले हम गुप्तकाशी से 24 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय करके चौमासी गांव में गुप्तकाशी से शेयर टैक्सियां लगी रहती है और गांव में बहुत सारे होमस्टे भी खुले हुए हैं यदि आपने जोश है जुनून है जज्बा है और फिजिकली आप फिट हैं तो आप इस तरह को कर सकते हैं, ‪@himalayapremi‬
राय सिंह तिण्डोरी होम स्टे चौमासी - +91 89883 47811
सतेंद्र तिण्डोरी ट्रेक गाइड-+91 74569 06451

show more

Share/Embed