Dhar : 4 माह के बाद अंधे कत्ल का पर्दाफाश, तीन मजदूरों का अपहरण और हत्या का था मामला। Pithampur MP
Bhartiya News Bhartiya News
34.1K subscribers
1,876 views
33

 Published On Sep 28, 2024

WWW.BHARTIYA.NEWS

Dhar / Madhya Pradesh

पीथमपुर धार मध्य प्रदेश

पीथमपुर थाना सेक्टर 3 के अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरिया फैक्ट्री में काम करने वाले तीन श्रमिकों को अपहरण और हत्या के बाद बिलपाक जिला रतलाम के जंगलों में शव को फेंकने की घटना का खुलासा करते हुए। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में उपयोग की गई एक कार भी पुलिस ने जप्त की है। हत्या और अपहरण का मास्टरमाइंड ठेकेदार एक विकलांग है। फिलहाल सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं।


वही।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि आज से करीब चार माह पूर्व पीथमपुर की शिवांगी सिरया कंपनी में काम करने वाले तीन श्रमिक जिसमे मृतक ,शत्रुघ्न, दीपन ,और सुबोध, को कंपनी के ही एक ठेकेदार बस्तीराम द्वारा उसके तीन अन्य साथियों ने मिलकर कंपनी के ही सर्वेंट क्वार्टर में डंडो और लात घुसो से जमकर मारपीट की गई थी। जिसके बाद आरोपियों ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर सभी पीड़ितों को अपहरण करके स्विफ्ट कार में और बारी-बारी से जंगलों में छोड़ आए। वही मृतक शत्रुघ्न को रतलाम के जंगल में ही छोड़ा था। जहाँ उसको गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई थी। वहीं मृतक शत्रुघ्न के दो अन्य साथी दीपन और सुबोध सही सलामत अपने घर पहुंच गए थे। जबकि मृतक शत्रुघ्न अपने घर करीब दो महीने से नहीं पहुंचा था। मृतक की पत्नी ने दो माह बाद बिहार में अपने गृह थाना क्षेत्र में अपने पति की गुमशुदगी कायम करवाई थी। बिहार से गुमशुदगी कायम होकर धार जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची थी। धार पुलिस कप्तान के निर्देश के अनुसार पीथमपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेचना शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश शुरू करती दी। पुलिस को जांच में पता चला कि शिवांगी कंपनी में काम करने वाले ठेकेदार तुलसी राम द्वारा इन तीनों लोगों के साथ मारपीट की गई थी। इन सभी आरोपियों को जब पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की तो इन्होंने अपना जुर्म करना कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि तीनों मजदूरों के साथ कंपनी के सर्वेंट क्वार्टर में हमारे द्वारा मारपीट की थी। उसके बाद हम स्विफ्ट गाड़ी में मृतक शत्रुघ्न को रतलाम के जंगल में छोड़ आए थे। वही उनके दो अन्य साथियों को महू और पीथमपुर के जंगल में छोड़ दिया था। और कहा था कि अपने घर चले जाओ मारपीट के दौरान मृतक शत्रुघ्न को गंभीर चोटे आने कारण उसकी रतलाम के जंगलों में छोड़ने के बाद मौत हो गई थी। पुलिस ने काफी मेहनत लगन से इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं। इस पूरे अपहरण हत्याकांड का मास्टरमाइंड तुलसीराम एक पैर से विकलांग है उसे भी पुलिस ने आरोपी बनाया है।

थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार सोनी सेक्टर 3 पीथमपुर।

संवाददाता
क़ामिल मेहर

show more

Share/Embed