Garh Mata Mandir (गढ़ माता मंदिर) Palampur (h.p)
True mountains True mountains
3.55K subscribers
1,352 views
57

 Published On Mar 9, 2023

भयभंजिनी गढ़ माता जी का मंदिर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवा के पास पड़ता है। यह मंदिर गढ़े वाली माता के नाम से भी विख्यात है। इस मंदिर के प्रति मलां ,पठियार,लाखामण्डल ,चाहड़ी ,दाढ़,नगरी ,पालमपुर ,नगरोटा तथा आसपास के इलाको के लोगो के असीम श्रद्धा है और वो लोग इस देवी के चमत्कोरो में विश्बास रखते है।

कैसे पहुचे

गड्वाली माता का मंदिर एक पहाड़ी की छोटी पर स्थित है। पहले यहाँ पर पहुचने का एक मात्र मार्ग पैदल यात्रा था। यहाँ पर मलां ,पठियार,दाढ़, गोपालपुर और लाहला से पैदल कठिन चढाई चढ़ कर पहुंचा जा सकता है। लेकिन अब भयाभंजनी माता जी पहुचने के लिए सड़क मार्ग बन गया है , परोर से होते हुए यहाँ पर पहुंचा जा सकता है। अभी यहाँ पर सभी प्रकार के छोटे वाहन , छोटे ट्रक , बसे टेम्पो आदि से पहुंचा जा सकता है। हालांकि अभी तक सार्बजनिक बस सेवा शुरू नही हुई है.

show more

Share/Embed