Best Winter Trek Brahmatal 2020 | सबसे पॉपुलर ट्रेक ब्रह्मताल | uttarakhand | बुग्यालों की दुनिया
Rural Tales Rural Tales
160K subscribers
67,670 views
2.4K

 Published On Oct 19, 2020

Best Winter Trek Brahmatal 2020 | सबसे पॉपुलर ट्रेक ब्रह्मताल | uttarakhand | बुग्यालों की दुनिया



देवभूमि में हिमालय की तलहटी में कई दैवीय ताल स्थित है।एक ऐसा ही देव शक्ति का ताल चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में स्थित है।ये ट्रेक उत्तराखंड के सबसे बेहतरीन ट्रैक में से एक है।समुद्रतल से 10 हजार फ़ीट पर स्थित ब्रह्मताल प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नही है।विंटर ट्रैक के रूप में ये तेजी से पॉपुलर होता जा रहा है

Day 1 - #Kathgodam to Lohajung
Upon your arrival in Kathgodam early morning, you will be picked from the railway station or bus stand.
You will be travelling for 9 hours to reach Lohajung which is 225 KM away from Kathgodam.
By lat afternoon, you will reach Lohajung where you will be staying at night in a guest house.
.
ब्रह्मताल ट्रैक का बेस पॉइंट लोहजंग है।जब आप लोहजंग से अपना सफर शुरू करेंगे तो आपको इस सफर में घने देवदार,बांज,बुराँश का जंगल मिलेगा जो करीब 6 किमी तक पड़ता है।

ब्रह्मताल एक उच्च हिमालय बुग्याल झील है।ट्रैक में आपको त्रिशूल,नंदा घुँघटी, नीलकंठ,कामेट, चौखम्भा और हाथी धोड़ा हिमालयन पीक दिखाई देती है।ब्रह्मताल जाने के इस समय दो प्रमुख मार्ग है।पहला मार्ग लोहाजंग से जो करीब 13 किमी की दूरी पर स्थित है।जबकि दूसरा मार्ग रतगांव से है जो 12 किमी की दूरी पर स्थित है।इस झील से से 6किमी पहले एक और झील है जिसे भेकल ताल कहते है।मान्यता है कि यहाँ पर भेकल नाग रहता है।

2 तालों के सफर में आप वर्ष भर किसी भी मौसम में आ सकते है लेकिन सर्दियों और बसंत के मौसम में यहाँ कुदरत अपने शबाब पर रहती है।ब्रह्मताल ट्रेक पर जाने के मार्ग में बुराँश पेड़ों की अलग अलग प्रजातियों है जो बसंत के समय लाल और सफेद फूलों से खिल जाती है।
#bestwintertrek #brahmtal #Chamoli #पॉपुलरट्रेक #ब्रह्मताल #uttarakhand
Day 2 - #Lohajung to #Bekaltal
Today's trek will start after breakfast. Commence the trip to Bekaltal.En route, let your eyes enjoy some awe-inspiring views of #Nandaghunti Peak.Trek through the forests of oaks and firs. Conclude the 4-5 hours long trek after you reach Bekaltal. The total distance you cover would be 8 KMs.
Stay overnight in tents.

Day 3 - Bekaltal to Brahmatal
Enjoy the snow covered pathways that let you reach Brahmatal. It will take around 4 hours to complete the trek. The trails go through a forest and when you reach Telindi top, behold the enchanting views of the mighty Himalayas.Continue walking to finally arrive in Brahmatal or Khabekhal Lake.

Day 4 - Khabekhal to Bhramtaal to Daldum Right after breakfast, get ready to climb to the top of Brahmatal.Tread along the tricky pathways which go through Chota Jhandidar and Bada Jhandidar.
This trail is encircled by a mountain ridge with valleys on both sides.
You will take 2.5 hours to reach Brahmatal Top.On this journey, revel in the glimpses of magnificent Himayan Ranges. Mt. Trishul is very close along with the views of Nandhaghunti.From the top, you can revel in the exotic views of snow covered Himalayan Ranges.Proceed to the next camp site in Daldum and the trek will take up to 3 hours to finish. 2.7 KM will be the distance you would be covering with this trek.Again, forests will be accompanying you through these trekking trails.


इस ट्रैक में सबसे पहले जंगल का रास्ता खत्म होने के बाद तिलंदी बुगयाल पड़ता है जहाँ से त्रिशूल और नंदा घुँघटी की पहली झलक दिखाई देती है।आप जैसे जैसे आगे बढ़ेंगे बुग्यालों की रहस्यमयी दुनिया आपका इंतजार कर रही होगी।जिसमें खबेखाल,भरणपाटा उसके बाद भ्रह्मताल पड़ता है।

भ्रह्माताल से आगे ढुंगा बुगयाल पड़ता है फिर दुडी पड़ता है।उसके बाद मर्तोली फिर तकीली कुड़ी और फिर लाटू लिंग पड़ता है।सर्दियों के समय झंडी टॉप और ब्रह्मताल टॉप से आपको हिमालय की अद्भुत रेंज यहाँ से दिखाई देगी।

ब्रह्ताल जाने के दो प्रमुख मार्ग है और दोनों ही मार्ग से कुदरत के बेहतरीन नजारे दिखाई देते है।

ब्रह्मताल की अपनी पौराणिक मान्यता है।कहा जाता है कि भगवान ब्रह्मा जब हिमालय में भगवाल भोलेनाथ को खोजने निकले तो उन्होंने इस स्थान पर तपस्या की।ताल के पास ही मंदिर ब्रह्म भगवान का मंदिर भी स्थित है।
Day 5 - Brahmatal to Lohajung
Today, you will trail back to Lohajung along the same path you took to reach Brahmatal.
Once you reach here, check-in to your guest house and take rest.

Day 6 - Lohajung to Kathgodam
Conclude the trek and depart to Kathgodam early morning.
After your arrival at Kathgodam, your trip comes to an end.

भेकलनाग की भी कहानी है।कहा जाता है कि इस ताल पर पहले भेकलनाग रहता था।एक बार रतगांव के एक बुजुर्ग से भेकलनाग के दर्शन किए लेकिन उस व्यक्ति का कोई पता नही चला।कई दिनों के बाद वो व्यक्ति रतगांव में पानी की धारा से बाहर आया।भेकलनाग से उस व्यक्ति को सोने और हीरे से सजा दिया और उससे कहा कि किसी को भी नही बताना।उस व्यक्ति की पत्नी ने जब कई बार इसका जिक्र किया तो उसने बता दिया।जैसे ही उस बुजुर्ग व्यक्ति ने राज खोला उसकी मौत हो गई।मान्यता है गाँव में जो पानी की धारा है भेकलनाग ताल से आ रही है।

if you like my work and content please support

whatsapp/googlepay-7088148544

Sandeep singh
ICICI BANK
695401503641
Ifsc code
ICIC0006954

संपर्क
गंगा सिंह पटवाल(लोहजंग)-8126280943
कुलदीप नेगी(बुरसोल,रतगांव)-9105609975
किशन सिंह दानू-7500610757

show more

Share/Embed