'तुम्हारी हालत देख मुझे शर्म आती है.. मुझे हराना है तो पहले बाबा को अपने साथ लाओ' - Murari Lal Meena
Rajasthan Tak Rajasthan Tak
1.66M subscribers
14,686 views
377

 Published On Sep 25, 2024

आगामी विधानसभा के उपचुनाव हैं जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ दौसा के दौरे पर हैं और बूथ कार्यकारिणी की बैठक ले रहे हैं तो वहीं कांग्रेस भी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रही है दौसा विधानसभा क्षेत्र में सांसद मुरारी लाल मीणा के साथ प्रभारी भी कार्यकर्ताओं के साथ 1टू 1 संवाद कर रहे हैं इस दौरान मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी को फिर दौसा में मात देंगे टिकट वितरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि आला कमान यह फैसला करेगा और अबकी बार कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर टिकट वितरण पर चर्चा भी करेंगे राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए बयान पर सांसद मीणा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा देश में वातावरण खराब कर रही है मदन राठौड़ के दौसा दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दौसा आए थे लेकिन कुछ ही लोग लिख रहे थे अगर प्रदेश अध्यक्ष मुझसे कहते तो मैं भी कांग्रेस के कार्यकर्ता भेज देता जिससे कुछ भीड़ तो दिखाई देती किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर सवाल पूछने पर मुरारी लाल मीणा ने कह किरोड़ी लाल मीणा बड़े नेता हैं और उनका प्रभाव भी बहुत बड़ा है बीजेपी को उन्हें मना लेना चाहिए हाथ पकड़े पैर पड़कर उन्हें मनाना चाहिए जिस तरीके से बीजेपी की मीटिंग में से भीड़ गायब है यह उसी का असर है.

#RAT007

राजस्थान की हर खबर देखें: https://www.rajasthantak.com/
--------
About the Channel:

Rajasthan Tak is a platform for the people to raise voice on issues they feel strongly about and it is a medium which will not just provide news and analysis but will also showcase the cultural heritage of the Royal Rajasthan

Follow us on:

Website: https://www.mobiletak.in/rajasthantak
Facebook:   / rajasthantakofficial  
Twitter:   / rajasthan_tak  

show more

Share/Embed