Patel Surname meaning and History | पटेल नाम का मतलब और इतिहास | Kunbi Kurmi koli Ptidar
Malwa Diary History Malwa Diary History
45.8K subscribers
153,425 views
3.1K

 Published On Feb 3, 2022

पटेल शब्द का मतलब तथा उसका इतिहास पटेल शब्द पाटीदार शब्द से बना है और पाटीदार शब्द संस्कृत के पट्टा लिखा शब्द से बना है जिसका पूरा अर्थ होता है जमीन का पट्टा या फिर जमीन का टुकड़ा तो पाटीदार या पटेल वह लोग हैं जिनके पास खेती करने योग्य जमीन है पाटीदार और जमींदार का मतलब एक ही होता है | पटेल पाटीदार कुर्मी क्षत्रीय होते है । पाटीदार लोगों का इतिहास देखा जाए तो पाटीदार लोग कृषि कार्य से जुड़े हुए रहते हैं पटेल लोग मुख्यतः कुनबी पटेल कोली पटेल में आते हैं इनमें भी दो कार्य मुख्य रूप से पाई जाती है लेवा पटेल और कड़वा पटेल ज्यादातर पटेल कास्ट ओबीसी या अन्य पिछड़ा वर्ग में आती है पटेल गांव के मुखिया को भी कहते हैं पटेल लोगों का मुख्य कार्य खेती से प्राप्त रेवेन्यू या टैक्स को राजा तक पहुंचाना होता था पटेल नाम की उपाधि मुगल काल मराठा काल तथा ब्रिटिश काल तक जारी रही पटेल कोई एक जाति में बंद कर नहीं रहते पटेल एक तरह की उपाधि थी जो कि बड़े जमींदारों को दी जाती थी पटेल राजपूत भी हो सकते हैं पटेल कुनबी भी हो सकते हैं

is patidar and patel same,
Kadwa patidar,
Leva patidar,
Kunbi maratha,

show more

Share/Embed