नया खानी तुसगो पर्व प्रवेश नाच २०२४ गोठगांव पल्ली।
STAR OF ST VLOGS STAR OF ST VLOGS
4.4K subscribers
1,641 views
0

 Published On Oct 11, 2024

उरांव समाज का तुसगो पर्व, नई फ़सल आने के मौके पर मनाया जाने वाला एक त्योहार है. इस दिन, लोग नाच-गाने और पारंपरिक आयोजनों के साथ पर्व की खुशियां मनाते हैं. इस दौरान, समाज को मज़बूत बनाने का संकल्प भी लिया जाता है.

तुसगो पर्व से जुड़ी कुछ और खास बातें:

तुसगो पर्व, करम पर्व के बाद मनाया जाता है.

इस दिन, लोग अपने पूर्वजों को याद करते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं.

तुसगो पर्व के दौरान, पवित्र मिस्सा की पूजा की जाती है.

तुसगो पर्व के दिन, जुलूस निकाला जाता है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

तुसगो पर्व के दिन, समाज के प्रमुखजनों का सम्मान किया जाता है.

show more

Share/Embed