Samudra koop झूंसी प्रयागराज ( समुद्र कूप ) झूंसी प्रयागराज |
Dr. Ravi Kumar Dr. Ravi Kumar
104 subscribers
118 views
0

 Published On Sep 26, 2024

Samudra koop प्रयागराज ( समुद्र कूप ) झूंसी प्रयागराज

इस वीडियो में हमने समुद्र कूप दिखाया है और ये उत्तर प्रदेश राज्य में प्रयागराज जिले के झूँसी में गंगा नदी के ठीक किनारे पर स्थित है । ऐसा कहा जाता हैं कि इस समुद्र कूप का निर्माण चंद्र वंश के पहले राजा पुरूरवा ने करवाया था और इस कुंए में पानी लाने के लिये सातों समुद्रों से अनुरोध किया और उसी समय से इस कुंए में सातो समुद्र का पानी आता रहता है, जिसे समुद्र कूप के नाम से जाना जाने लगा । इस कुंए का पानी समुद्र के समान ही खारा पानी है । कुआं बहुत ही गहरा है और इसमें इसके नीचे तक झांकने पर ठीक से दिख भी नहीं पाता है ।

#समुद्र कूप

show more

Share/Embed