Yamla Mahakali Temple |प्राचीन काल का श्री श्री १०८ सिद्ध पीठ यमला काली माता मंदिर - जमालपुर मुंगेर
Guideuncle Guideuncle
39.8K subscribers
164 views
8

 Published On Sep 21, 2022

जमालपुर यमला काली माता का मंदिर, सिटी रेलवे स्टेशन से मात्र ३ से ४ किलोमीटर है. ये मंदिर काली पहाड़ी पर स्थित है. ये माता का मंदिर बहुत ही प्राचीन है, कहते हैं की अज्ञात काल के दौरान पांडव लोग इस स्थान पर आये थे और उन्होंने इस स्थान पर काली माता की प्रतिमा की इस्थापना की थी | इस स्थान पर पांडव ने कुछ समय वयतीत किया था |
इस मंदिर से आप जमालपुर सहर को देख सकते है | ये मुंगेर जिले का काफी प्रसिद्ध मंदिर है | इस जगह प्रकति का नजारा बहुत ही सुन्दर है. अगर आप जमालपुर आते हैं तो इस मंदिर मैं जरूर आईये गा क्यूंकि इस मंदिर मैं आकर आप को मन की शांति मिलती है और आप की मनोकामना अवश्य पूरी होती है |
जय माँ काली |

show more

Share/Embed