सज्जनगढ़ पैलेस पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय
Highway Times Highway Times
633 subscribers
55 views
0

 Published On Jul 12, 2024

सज्जनगढ़ पैलेस पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय

राजस्थान में सैलानीयो के लिए बारिश के मौसम में कई ऐसी जगह हैं जहां घूमने का लुत्फ ले सकते हैं । उनमें से एक जगह है उदयपुर। यहां स्थित सज्जनगढ़ पैलेस पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसे मानसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है । - पेश हैं एक रिपोर्ट

VO-1 अपनी संस्कृति, खान-पान, किलों और महलों के लिए राजस्थान दुनियाभर में मशहूर है । इसी में अरावली पर्वतमालाओं के बीच उदयपुर शहर से सटा हुआ पर्यटकों को लुभाने वाला सज्जनगढ़ पैलेस जिसे मानसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है । महल का निर्माण साल 1884 में शुरू करवाया गया । यह लगभग 3000 फीट की ऊंचाई पर अरावली पहाड़ियों के महासागर चोटी पर स्थित है । राजस्थानी किलो के विपरीत यह किला सफेद संगमरमर से बना है... जब किले का निर्माण किया गया था तो महाराणा सज्जन सिंह के कई उद्देश्य थे जिन्हें महल द्वारा पूरा किया जाना था ।

बाइट - शिखा सक्सेना,पर्यटन विभाग

VO-2 महाराणा सज्जन सिंह चाहते थे कि महल में 9 मंजिल हो ताकि खगोलीय केंद्र के रूप में काम लिया जा सके और आसपास के इलाकों में मानसूनी बादलों की गतिविधियों का रिकॉर्ड रखा जा सके यही कारण है । कि इस मानसून पैलेस भी कहा जाने लगा ।

बाइट - पर्यटक

VO-3 इस महल से शहर की झीलों, महलों और आस-पास के ग्रामीण इलाकों का मनोरम दृश्य दिखाई देता है । यह महल सज्जनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण से गिरा हुआ है जिसकी खूबसूरती को देखने हर साल यहां अनेक देशी विदेशी पर्यटक आते हैं । इसका नाम सज्जनगढ़ मेवाड़ राजवंश के महाराणा सज्जन सिंह के नाम पर रखा गया ।

show more

Share/Embed