किसान ने बनाया नेचुरल टॉयलेट एंड फ्लोर क्लीनर, बहुत बड़ा फायदा है इसका, घर पर बनाएं Enzymes Cleaner
Technical Farming Technical Farming
3.05M subscribers
55,849 views
1.9K

 Published On Sep 5, 2023

हर घर में टॉयलेट क्लीनर और फ्लोर क्लीनर का प्रयोग होता है यह टॉयलेट क्लीनर और फ्लोर क्लीनर केमिकल से बने होते हैं टॉयलेट क्लीनर में हाइड्रोक्लोरिक एसिड का प्रयोग होता है लेकिन इसकी विकल्प के तौर पर नेचुरल टॉयलेट क्लीनर और नेचुरल फ्लोर क्लीनर प्रकृति के लिए बेहद हितेषी हैं हम जो टॉयलेट क्लीनर यूज़ करते हैं उसे सीवेज में डीकंपोज करने वाले बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं जिसके कारण सीवेज का स्लग डीकंपोज नहीं हो पाता और सीवेज चौक हो जाते हैं ऐसे में नेचुरल बायो क्लीनर नेचुरल टॉयलेट क्लीनर के प्रयोग से डीकंपोजिंग बैक्टीरिया दोबारा से एक्टिवेट हो जाते हैं और सीवेज स्लाइड्स को आसानी से डीकंपोज कर देते हैं साथ ही इसके प्रयोग करने से कोई नुकसान नहीं है इसे छू सकते हैं क्योंकि यह नेचुरल है इसमें कोई केमिकल नहीं है तो चलिए देखते हैं नेचुरल बायो क्लीनर नेचुरल टॉयलेट क्लीनर कितना प्रकृति हितैषी है सेहत के लिए कितना बेहतरीन है
Natural toilet cleaner is made with bioenzyme and it is very much healthy for environment because it contains natural enzymes which decompose sewage slugs naturally. How this natural toilet cleaner is made. How this floor cleaner is made at home? What is the process to prepare it with enzyme? How it helps to decompose sewage waste? Here is the complete story. This natural enzyme based toilet and floor cleaner is a boon for clean environment and we can help nature by using this natural enzyme based toilet cleaner and floor cleaner.

#Naturalbioenzyme #naturalfarming #Naturaltoiletcleaner

show more

Share/Embed