Common Cancer Myths: AIIMS के Dr Sunil Kumar से जानें भ्रामक, Fake News का सच | Anita Sharma
NDTV Sehat Vehat NDTV Sehat Vehat
41.7K subscribers
35,768 views
418

 Published On Premiered Aug 15, 2023

Common Cancer Myths | Fake medical news and other Misinformation on cancer: अमेरिकी न्‍यूज बेबसाइट NBC News के अनुसार ऑनलाइन अस्सी प्रतिशत लोग स्वास्थ्य संबंधी जानकारी (Health Information) खोजने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं. इन्‍होंने एक विश्लेषण किया जिसके अनुसार 2019 में सबसे ज्‍यादा वायरल स्वास्थ्य (Viral Health News) संबंधी गलत सूचनाएं कैंसर (Cancer), अप्रमाणित इलाज और टीकों के बारे में थीं. कैंसर (Cancer) और फ्लोराइड समेत कुछ मुद्दों पर फेक न्‍यूज (Fake news or myths) हावी रहे.

सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एम्स नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार (Dr Sunil Kumar, AIIMS) ने कैंसर से जुड़े मिथ्स पर अन‍िता शर्मा (Anita Sharma) ने विस्तार से बात की और बताया कि कैंसर से जुड़े मिथ्स की सच्चाई क्या है.

How to Tell If Cancer Information on Social Media Is “Fake News” एक तरफ जहां इंटरनेट पर मौजूद सेहत से जुड़ी जानकारी आपको एक हेल्दी जीवन (Healthy Life) जीने में मदद कर सकती है, वहीं इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध गलत खबरें आपके लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकती हैं. इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि आप नकली, भ्रामक और गलत जानकारी वाली मेडिकल सलाह से बचकर रहें. ये संभावित रूप से जरूरी जोखिम पैदा करती है. सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एम्स, नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार ने कैंसर से जुड़ी मिथ्स पर विस्तार से बात की और बताया कि कैंसर से जुड़े मिथ्स की सच्चाई क्या है.

Cancer treatment myths: Any truth to these common beliefs?
कैंसर का मतलब है मौत (Is cancer a death sentence?): माना जाता है कि कैंसर होने का मतलब है मौत, जबकि सच्चाई यह नहीं है. आज से कुछ साल पहले तक जब कैंसर के उपचार नहीं खोजा गया था तो यह बीमारी लाइलाज थी और मरने वालों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन पिछले पचास सालों में कैंसर के उपचार (Cancer Treatment) के लिए दवाओं और तकनीक में काफी बदलाव आया है. अगर बीमारी का पता जल्दी लग जाता है तो मरीज (Cancer Patients) पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं और सामान्य जीवन जी पाते हैं. समस्या तब होती है जब बीमारी का पता काफी एडवांस स्टेज (Cancer Stages) पर चलता है.

Fake News: The Health Misinformation Epidemic: नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन पर मौजूद एक अध्ययन में यह आकलन किया गया कि सोशल मीडिया मेडिकल से संबंधित गलत सूचना के प्रसार में कैसे योगदान देता है, जिससे पता चला कि फर्जी मेडिकल समाचार (Fake Medical news) वाले लिंक 6 साल की अवधि में 4,50,000 से अधिक बार शेयर किए गए थे. ये आर्टिकल 2020 में छापा गया था.



Sehat ki Pathshala: Ep 1:    • Vitamin D: Benefits, Deficiency, Sour...  
Sehat ki Pathshala: Ep 2:    • Sehat ki Pathshala: DIFFERENCE BETWEE...  
Sehat ki Pathshala: Ep 3:    • Sehat ki Pathshala: Discovery of the ...  
Sehat ki Pathshala: Ep 4:    • Sehat ki Pathshala: Ep 4: Acne: Treat...  
Sehat ki Pathshala: Ep 5:    • Sehat ki PAthshala, Ep: 5- यूटीआई के ...  
Sehat ki Pathshala: Ep 6:    • Sehat ki Pathshala: Ep- 6: Dengue, Ma...  

#health #cancer #myths #ndtvsehatvehat

show more

Share/Embed