भारत देश का एक बेहद ही खुशहाल और खूबसूरत गांव - जोजल गांव बस्तर छत्तीसगढ़
BHARAT EK KHOJ BHARAT EK KHOJ
244K subscribers
63,471 views
833

 Published On Mar 19, 2022

गाँव का जीवन सादगी भरा और मिटटी से जुड़ा हुआ होता है। गाँव में लोग साधारण रूप से जीवन यापन करते है। गाँव का शुद्ध वातावरण सभी को पसंद आता है। जो लोग गांव का जीवन जी चुके है वे लोग अक्सर शहरी जीवन से परेशान होकर गाँव का शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता की ओर पुनः खींचे चले आते है। क्योंकि गाँव में लोग बनावटी और दिखावे के जीवन से दूर रहते है। ज़्यादातर लोग गाँव में जल्दी उठ जाते है। दिन के आरम्भ से ही लोग अपने दैनिक कार्यो में व्यस्त हो जाते है। गाँव में अधिकतर घरो में पुरुष बाहर जाकर काम करते है और औरतें घर संभालती है। बच्चे सुबह तैयार होकर अपने गाँव के विद्यालय में पढ़ने जाते है। गाँव में प्रदूषण कम रहता है, क्यों कि अधिकतर लोग पैदल अथवा साइकिल आवागमन करते है। अगर उन्हें बहुत दूर जाना हो तो वे बस या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते है। गाँव में ज़्यादातर लोग कृषि कार्य करते है। कुछ लोगो के अपने खुद के खेत होते है और कुछ लोग दूसरे के खेत पर काम करते है। गाँव के लोग सुबह से रात तक शहरी लोगो से अधिक परिश्रम करते है। गाँव के लोगो के पास इतनी अधिक सुविधाएं नहीं होती है। वे घर और बाहर के सारे कार्य खुद करते है और किसी प्रकार के आधुनिक साधनो का उपयोग भी नहीं करते है। गाँव के लोग अपने छोटे घर और अपने साधारण जीवन में खुश, संतुष्ट रहते है। गाँव की जिन्दगी धीमी होती है, शहरों की तरह इतनी रफ़्तार भरी नहीं होती है। एक बात है जो शहरों की जिन्दगी में नहीं होती है, वह है शान्ति और सुकून जो गांव में होती है।
जाेजल गांव में धुर्वा जनजाति के लोग बाहुल्य जनसंख्या में निवासरत है। हम जिनके यहां रुके हुए थे वो भी धुर्वा जनजाति से थे। घर के सबसे छोटे सदस्य अस्तु नाग के द्वारा हमे सोशल मिडिया के माध्यम से निमंत्रण देकर बुलाया गया था। पिछले 3 दिनों से लगातार अस्तु नाग, उनके चाचा, दादा और परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा हमारा खूब ख्याल रखा गया। आज जोजल गांव से विदाई का दिन था जाते जाते हमने सोचा की क्यों न इस खूबसूरत से गांव का वीडियो आप लोगो के सामने लेकर आए। आज अस्तु के दादा जी अपने इमली पेड़ से इमली तोड़ने आए हुए हैं। इनका उम्र लगभग 60 के आसपास होगा और ये अभी भी बड़ी आसानी से इमली पेड़ में चढ़कर इमली तोड़ते है। बस्तर क्षेत्र में इमली और महुआ का बहुत ज्यादा महत्व है। दैनिक जीवन में उपयोग के अलावा इन्हे बेचकर अच्छा खासा पैसा कमाया जाता है।


#बस्तर #bastar #indianvillage #tribal #tribalvillage #bastar #बस्तर #bastartribalhomestay #jatra #bastarjatra #tribal #tribes #आदिवासी #adiwasi #gond #muria #mariya #spritual #jagdalpur #madai #dhurvatribe #sukma #bijapur #Dantewada #kondaganv #bhatratribe #bhataritribe #halbatribe #halbi #amchobastar

show more

Share/Embed