Guptkashi The Land Of Lord Shiva || हिमालय की काशी गुप्तकाशी ।। शिवनगरी गुप्तकाशी
Himalaya Premi Himalaya Premi
36.3K subscribers
19,254 views
387

 Published On Feb 9, 2022

#guptkashi #chopta #panchkedar #tungnath #madmaheshwar #rudranath
समुद्र तल से 320 मीटर की ऊंचाई पर स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन गुप्तकाशी उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है चौखंबा पर्वत के कैनवास को समेटे यह खूबसूरत हिल स्टेशन काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अर्धनारीश्वर मंदिर के लिए प्रसिद्ध है चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के साथ-साथ यह हिल स्टेशन पंच केदार का भी मुख्य पड़ाव है
पौराणिक इतिहास
महाभारत युद्ध के पश्चात पांडवों को बहुत दुख हुआ कि हमारे ही हाथों हमारी गोत्र हत्या हो गई गुरु हत्या हो गई इस कारण पांडव गोत्र हत्या के पाप से निजात पाने के लिए भगवान शिव की आराधना करने के लिए कैलाश पर्वत पर आते हैं लेकिन भगवान शिव भी पांडवों को आसानी से दर्शन नहीं देना चाहते हैं कहा जाता है कि गुप्तकाशी में पांडवों को भगवान शिव के दर्शन हुए थे और जैसे ही पांडव भगवान शिव की आराधना के लिए आगे बढ़े तो भगवान शिव यहां से गुप्त हो गए इसीलिए इस स्थान का नाम गुप्तकाशी पड़ा गुप्तकाशी मंदिर के आगे गंगा और यमुना नाम की दो शीतल जल धाराएं हैं जो मणिकर्णिका कुंड में गिरती हैं मंदिर के ठीक बगल पर अर्धनारीश्वर मंदिर है गुप्तकाशी केदार घाटी का मुख्य पड़ाव होने के साथ-साथ एक व्यापारिक केंद्र भी है समस्त केदारघाटी के लोग किसी हिल स्टेशन पर रोजमर्रा की चीजें खरीदने आते है यात्रा काल में यहां पर रुकने के लिए बहुत सारे होटल हैं यदि अच्छे होटलों की बात की जाए तो गढ़वाल मंडल विकास निगम अभी तक सबसे अच्छे होटलों में माना जाता है
दर्शनीय स्थान-
यदि आप शीतकाल में यहां आए तो आप काशी विश्वनाथ मंदिर कालीमठ मंदिर, रुक्ष महादेव , त्रियुगीनारायण, गौरीकुंड, चोपता,
कालीशिला घूम सकते हैं।
ट्रैकिंग डेस्टिनेशन
गुप्तकाशी से चोपता होते हुए 4 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करके आप भगवान शिव के सब सर्वाधिक ऊंचाई पर मंदिर तुंगनाथ के दर्शन कर सकते हैं इसके अलावा गुप्तकाशी से 50 किलोमीटर की दूरी पर कनक चोरी से होते हुए 3 किलोमीटर पैदल दूरी तय करते हुए उत्तर भारत के एकमात्र मंदिर कार्तिक स्वामी के भी दर्शन कर सकते हैं गुप्तकाशी से 25 किलोमीटर सड़क मार्ग से होते हुए सारी गांव से ढाई किलो मीटर की दूरी पर विश्व प्रसिद्ध देवरिया ताल का ट्रैक भी कर सकते हैं। इसके अलावा गुप्तकाशी से 60 किलोमीटर दूरी पर मंडल होते हुए अनुसूया देवी का ट्रैक भी कर सकते हैं
Contact. Vijay Negi
9639468793‪@himalayapremi‬

show more

Share/Embed