Ho munda tribal no.1 traditional dance.
SIRUNG HON SIRUNG HON
14.9K subscribers
450,100 views
1.1K

 Published On Mar 30, 2018

नारी शक्ति का लाजवाब नमूना Video from Jaydev‘हो’ समुदाय की अपनी संस्कृति है अपना रीति-रिवाज है. इनकी धार्मिक मान्यता कुछ अलग है. ये प्रकृति के उपासक होते हैं. इनके अपने-अपने गोत्र के कुल देवता होते हैं. ये मंदिर मे स्थापित देवी-देवताओं की पूजा अर्चना नहीं करते. ‘हो’ समुदाय के लोग अपने ग्राम देवता ‘देशाउलि’ को अपना सर्वेसर्वा मानते हैं. अन्य अवसरों के अलावा प्रति वर्ष मागे परब के अवसर पर बलि चढ़ा कर ग्राम पुजारी “दिउरी” के द्वारा इसकी पूजा-पाठ की जाती है तथा गाँव के सभी लोग पूजा स्थान पर एकत्रित हो कर ग्राम देवता से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.

show more

Share/Embed