चमत्कारी काली माता मंदिर | माँ काली | पुरानी शिवपुरी मध्य प्रदेश | 4K | दर्शन 🙏
Tilak Tilak
34M subscribers
60,414 views
1K

 Published On Jun 15, 2023

हमारे इस कार्यक्रम से जुड़े सभी भक्तों का तिलक परिवार की ओर से हार्दिक अभिनन्दन. भक्तो, हमारे देश में अलग-अलग स्थानों पर हर रोज़ अनेको दिव्य चमत्कार होते रहते हैं. देश में कुछ ऐसे देव स्थान हैं जिनकी अपनी कुछ विशेषताएं है. जिसके कारण श्रधालुओं की भीड़ इन् देव स्थानों पर हमेशा रहती है. भक्तो, ऐसा ही एक देव स्थान है पुरानी शिवपुरी स्थित “काली माता मंदिर”. जहाँ माँ काली की महिमा से सरकारी नौकरी और व्यापार में तरक़्क़ी ही नहीं बल्कि अपनी हर आस छोड़ देने वाली महिला २२ वर्ष बाद भी माँ बन गई, यही नहीं, यहाँ आने वाले श्रधालुओं ने माता के ऐसे अनेकों चमत्कारों का अनुभव किया है. तो आइये चलते काली माता के इस दिव्य मंदिर की यात्रा पर.

मंदिर के बारे में:
भक्तो, मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में झाँसी रोड पर स्थित है ये अलौकिक देवालय “काली माता मंदिर” जहाँ श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण होती है। मंदिर शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में होने के बावजूद भी सभी को अपनी ओर आकर्षित करने वाला है. वर्षों से अनगिनत भक्तों की आस्था का केंद्र बना यह मंदिर हमेशा भक्तों की भीड़ से भरा रहता है.

मंदिर का इतिहास:
भक्तों, माँ काली के इस मंदिर का मूल निर्माण किसने और कब करवाया इस बात के तो कोई पुख्ता प्रमाण उपलब्ध नहीं है. किन्तु कहते हैं, यह मंदिर लगभग ३०० वर्ष पुराना है. सन 1971 में चल रहे युद्ध के दौरान कमांडर यशपाल सिंह ने इस मंदिर में माँ काली के सम्मुख अर्जी लगाई थी कि यदि वो युद्ध में शत्रुओ पर विजय प्राप्त करके लौटेंगे तो इस मंदिर का पुनर्निर्माण करवाएंगे. भक्तों, माँ की कृपा से यशपाल सिंह को युद्ध में विजय प्राप्त हुई और उन्होंने माँ काली के इस दिव्य मंदिर का पुनर्निर्माण सन 1972 में बड़े ही उत्साह के साथ करवाया ।

मंदिर का गर्भग्रह:
भक्तो, मंदिर के मुख्य भव्य द्वार में प्रवेश श्रद्धालु गर्भग्रह की ओर बढ़ते हैं. जहाँ माँ काली की भव्य एवं प्राचीन प्रतिमा विराजमान है माना जाता है की गर्भ गृह में स्थित माँ काली का विग्रह दिव्य है इसमें माँ काली की शक्ति विशेष रूप से प्रकट है। माँ के सामने जो भी अर्जी लगाई जाती है उसे माँ अवश्य सुनती है और श्रद्धालु भक्तो के विश्वास के अनुसार उसे पूरा भी करती है।

मंदिर में अन्य देव मूर्तियां:
गर्भग्रह में माँ काली के दर्शन के पश्चात भक्तगण मंदिर प्रांगण में विराजमान हनुमान जी महाराज के दर्शन करते हैं.. इनके दीक सामने भोलेनाथ का मंदिर भी स्थापित है. इनके अतिरिक्त परिसर में ठाकुर बाबा, संतोषी माता, शीतला माता व भैरो बाबा की भी सुन्दर प्रतिमाएं प्रतिष्ठित हैं. भक्तजन माँ काली की पूजा के बाद सभी देव मूर्तियों की पूजा भी हर्ष और उल्लास के साथ करते हैं। परिसर में एक विशाल सभामंड़प भी है जहाँ समय समय पर भंडारे का आयोजन होता है.. यहाँ एक यग्य शाळा भी है.

मनोकामना पूर्ति और विशेष चमत्कार:
भक्तो, माँ काली के दरबार में श्रद्धालुओं की नित्य ही भीड़ लगी रहती है, लोग अपनी अर्जी लगाने दूर-दूर से माँ के दरबार में आते हैं, अनेक भक्तों को उनके मन के अनुसार सरकारी नौकरी मिली है तो कई भक्तो के कारोबार में विशेष वृद्धि माँ की कृपा से होती ही रहती है. जिन स्त्रियों को किन्ही कारणों की वजह से डॉक्टर भी माँ बनने से मना कर चुके थे उनकी भी माँ के दरबार में आकर गोद भरी है, ऐसे उदहारण भी सामने आये हैं की जीवन में माँ बनने की आस छोड़ चुकी महिला २२ साल बाद भी माँ की कृपा से पुत्र रत्न प्राप्त कर अपने भाग्य की सराहना करती नहीं थकी. ये सब माँ की कृपा और माँ काली पर अटूट विश्वास के फलस्वरूप ही घटित हुआ है। भक्तो, आज भी माँ के इस मंदिर में नित्य ही अलग-अलग चमत्कार होते रहते हैं ।

विशेष उत्सव:
भक्तो, हर महीने की दोनों सप्तमी में से एक सप्तमी को रात्रि में सभी भक्त मिलकर जागरण करते हैं, माँ के भजन और विशाल संकीर्तन में रात्रि बिताते हैं।वहीँ महीने की दूसरी सप्तमी को भक्तजन माँ की जात चढ़ाते हैं. और माँ से मन्नत मांगते हैं, जिनकी मनोकामना पूर्ण होती है, वो लोग माँ के दरबार में भंडारा करते हैं और अपनी ओर से सबको प्रसाद वितरण करते हैं, भक्तो मंदिर परिसर में एक बड़ा सा हॉल है जिसमे भागवत कथा का आयोजन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान समय समय पर किये जाते हैं, नवरात्री में यहाँ हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इस दौरान यहाँ एक मेला भी लगता है और चारों ओर हर्षोल्लास की छटा देखने को मिलती है. ऐसे समय में माँ काली की विशेष शक्ति और कृपा के दर्शनो का अनुभव भक्तों को होता रहता हैं।

भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन ! 🙏

इस कार्यक्रम के प्रत्येक एपिसोड में हम भक्तों को भारत के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर, धाम या देवी-देवता के दर्शन तो करायेंगे ही, साथ ही उस मंदिर की महिमा उसके इतिहास और उसकी मान्यताओं से भी सन्मुख करायेंगे। तो देखना ना भूलें ज्ञान और भक्ति का अनोखा दिव्य दर्शन। 🙏

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

श्रेय:
लेखक - याचना अवस्थी

#devotional #mandir #kalimatamandir #kalimata # #youtube #hinduism #madhyapradesh #vlogs

show more

Share/Embed