कीटनाशक दवा का छिड़काव
Village & Villagers Village & Villagers
126 subscribers
23 views
0

 Published On Sep 18, 2024

नमस्कार दोस्तों इस वीडियो मे हमारे किसान धान की पौधों में लग रही बीमारियो से छुटकारा पाने के लिए कुछ दवाइयों के बारे में बता रहे हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं कि धान की फसल में अभी कई सारी बीमारियां लग रही है जैसे -, धान की पत्तों का सड़न - गलन, धान पत्तों का पीला रंग होना, बलास्ट (चरपी)
इसके लिए कुछ दवाइयों का छिड़काव करना है -
1. मास्क MASK (Tricyclazole 75% W.P systemic fungicide) यह एक एंटीबायटिक है और पाउडर के रूप मे रहता है। इसका एक पैकेट को 7 या 8 गिलास पानी में घोल कर 1 एकड़ में छिड़कना है।
2. हैक्सेकन Hexacon (Hexaconazole 5% SC systemic fungicide) एक टंकी में 40ml के हिसाब से छिड़कना है।
3. प्रतिघात Pratighat super (Profenofos 40%+Cypermethrin 4% E.C.) यह एक कीटनाशक दवा है और इसे भी 40ml प्रति टंकी के हिसाब से छिड़कना है।
4. तासकी Tasaki fungicide (Azoxystrobin 11% + Tebuconazole 18.3% SC.) इसे भी 30 या 40ml के हिसाब से छिड़कना है।

नोट– दवाई के नाम या दवाई के मात्रा में बदलाव भी हो सकते हैं। आप कृषि के जानकार या सलाहकारों से सलाह लेकर के दवाइयों का छिड़काव कर सकते हैं।

show more

Share/Embed