दतिया(हथिलई ) मध्य प्रदेश यहां पर मुख्य रूप से केंसर की दवा पिलाई जाती है यहां के लोगों का मानना है
Sahara News TV Sahara News TV
620 subscribers
122 views
4

 Published On Sep 27, 2024

दतिया (हथिलई ) मध्य प्रदेश के दतिया जिले के हथिलई धाम में जो कि दतिया से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर है यहां पर मुख्य रूप से केंसर की दवा पिलाई जाती है यहां के लोगों का मानना है सिद्ध बाबा व खाती बाबा की कृपा है यहां पर सबसे पहले खाती बाबा के दर्शन करें अर्जी लगाए फिर सिद्ध बाबा के दर्शन करें व अर्जी लगाए इसके बाद कैंसर रोग से पीड़ित रोगी यहां लाइन में बैठ कर पंडाल के नीचे पानी पिए पंडाल के बाहर बवासीर, पथरी,शुगर, घुटनों का दर्द, कमर दर्द आदि रोगों का इलाज किया जाता है डॉक्टर के मना कर देने पर यहां आए हुए कैंसर से पीड़ित रोगी एक बार में ही 20% आराम मिल जाता है यहां पर लगभग एक लाख से ऊपर लोग हर बुद्धवार को आते है अभी तक 75% लोग ठीक हो चुके हैं यहां पर शराब मांस मदिरा आदि पूर्णतः वर्जित है यह स्थान की महिमा बड़ी ही निराली है यहां पर लोग खुशी होकर वापिस जाते है यहां की व्यवस्था सेवा समिति हथिलई द्वारा की जाती है यहां पर सिद्ध बाबा खाती बाबा की कृपा से फरवरी 2024 से दवाई पिलाना शुरू किया था यहां के संचालक नीलू राजा परमार, शैलेंद्र सिंह, रानू राजा,व पंकज शर्मा, आदि कमिटी मेंबर्स है!

show more

Share/Embed