मोहर्रम को लेकर लगाई गई मेला छोटे-छोटे खिलाड़ियों ने लाठी भाले और तलवार का दिखाए अद्भुत कर्तव्य
G A NEWS BIHAR G A NEWS BIHAR
2.04K subscribers
244 views
2

 Published On Jul 18, 2024

सौनक गांव में मोहर्रम को लेकर लगाई गई मेला छोटे-छोटे खिलाड़ियों ने लाठी भाले और तलवार का दिखाए अद्भुत कर्तव्य।



सुपौल जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत सौनक गांव में मोहर्रम को लेकर मेला का आयोजन किया गया है। जहां छोटे-छोटे बच्चो लाठी भले और तलवार का कर्तव्य दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया, वही इस मौके पर बाहर से भी खिलाड़ी अपना कर्तव्य दिखाने आए हुए थे। लोगों ने खेल देखकर यहां तक यह भी कहा बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह बड़े खिलाड़ियों ने लाठी भले और तलवार का जितनी अच्छी से अपना कर्तव्य दिखाए उतनी ही सफाई से छोटे-छोटे खिलाड़ियों ने भी कर्तव्य दिखाए, प्रशासन की भी ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया दंडाधिकारी के साथ भारी पुलिस बल की मेले में तैनाती की गई जिस किसी भी तरह की अनहोनी घटना ना घटे, वही मेला देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे थे। मेला म 3:00 से लेकर रात के 10:00 बजे तक चलती रही और खिलाड़ी लाठी डंडे भाले और तलवार का कर्तव्य दिखाते रहे।

show more

Share/Embed