महाभारत ग्रंथ भूमिका। पं.योगेश वैदिक
VED PRACHAR SAMITI VED PRACHAR SAMITI
13.5K subscribers
5,392 views
456

 Published On Premiered Apr 1, 2021

#RAMAYANA #MAHABHARAT #HINDU #SANATAN #DHARM #RASTRA #NITISHASTRA #MANUSMRITI #VED #UPANISHAD #DARSHAN #VAIDIK #YOGESH #BRAHMIN #HISTORY*महाभारत*
ग्रन्थ अध्यापन कार्य अप्रैल के प्रथम सप्ताह से आरम्भ होने जा रहा है।
महर्षि वेदव्यास जी द्वारा प्रवज्वलित ज्ञान का दीपक है, यह धर्म का विश्वकोष है। इस ग्रंथ में जहां आत्मा की अमरता का संदेश (गीता) है, वही राजनीति के संबंध में कृष्ण नीति- कणिक नीति-नारदनीति-विदुरनीति जैसे दिव्य उपदेशों के साथ साथ हंस गीता-पराशर गीता आदि में भी धर्म-नीति-व्यवहार आदि लोक परलोक व्यवहार का सुंदर निरूपण है।
सभी वर्णों और आश्रमों के कर्तव्य कर्मों का सुंदर विवेचन इसमें किया गया है।
सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक, राजनैतिक आदि अनेक दृष्टियों से महाभारत गौरवमय ग्रंथ है।
इसीलिए इसकी प्रशंसा में कहा-
धर्मे चार्थे च कामे च मोक्षे च भरतर्षभ। यदिहास्ति तदन्यत्र यन्नेहास्ति न तत् क्वचित् ।।
"हे भरतश्रेष्ठ! धर्म, अर्थ काम और मोक्ष के संबंध में जो बात इस ग्रंथ में है, वही अन्यत्र भी है, और जो बात इसमें नहीं है, वह कहीं भी नहीं।"

आइए हम इस अद्भुत ग्रंथ का अध्ययन करें।
कक्षा आरम्भ होंगी
गुरुवार 01 अप्रैल से

व्याख्यान कर्ता- पं.योगेश वैदिक

इस हेतु आप इस समूह में जुड़िये--
https://chat.whatsapp.com/B6vrEBzf8LP...

show more

Share/Embed