राधारानी की प्रधान सखी ने लिया जन्म जन्मोत्सव की धूम में फूला नहीं समाया ऊंचागांव
Barsana shorts Barsana shorts
794 subscribers
198 views
15

 Published On Sep 21, 2023

राधारानी की प्रधान सखी ललिता ने लिया जन्म

--जन्मोत्सव की धूम में फूला नहीं समाया ऊचागांव

--धूमधाम से मनाया गया राधारानी की प्रधान सखी का जन्मोत्सव


फोटो केप्सन:राधारानी की प्रिय सखी ललिता जी का अभिषेक करते हुए मंदिर सेवायत
बरसाना। प्रिया प्रियतम की लीलाओं की सहनायिका एवं राधा रानी की अष्टसखियों में प्रधान ललिता सखि का जन्मदिन बरसाना के समीपवर्ती गांव ऊंचागांव में धूमधाम से मनाया गया। ललिता जी के जन्मोत्सव पर ब्रह्मांचल पर्वत के समीपस्थ गांव राधाकृष्ण के जयकारों से गूंज उठे। ललिता सखी के अभिषेक के दर्शनों को भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर को सेवायतों द्वारा पंचामृत से उनका अभिषेक कराया गया।

शुक्रवार को भाद्रपद की छठ को ऊचागांव में स्थित ललिता अटा अटोर नामक पहाड़ी पर बने भव्य ललिता मंदिर में दोपहर 12 बजे ललिता जी का अभिषेक कराया गया। सुबह से ही गांव में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। देखते ही देखते ललिता मंदिर परिसर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्त राधारानी की सबसे प्रिय सखी के आगमन के लिए पलकें बिछाए थे। दोपहर करीब 12 बजे ललिता मंदिर के सेवायतों ने ललिता जी के श्रीविग्रह को घी, दूध, दही, शहद, बूरा, केसर, जटामसी, चंदन चूरा, नागार मोथा, अगर तगर, पंच मेवा, गुलाब जल, इत्र, घोघृत आदि का पंचामृत बनाकर अभिषेक कराया। मंदिर में घंटा-घडिय़ाल बज रहे थे, तथा ललिता सखी व राधारानी के जयकारों से पूरा वतावरण गूंज रहा था। ललिता सखी की एक छवि पाने को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा था। इस दौरान गुर्जर समुदाय के लोगों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। श्रद्धालु लोक नृत्य देखकर भाव-विभोर हो गए। जन्म से पहले सखियों द्वारा मंदिर परिसर में बधाई पद गाए गए। इस मौके पर ब्रजाचार्य पीठ के ललिता पीठ के पीठाधीश्वर गोस्वामी कृष्णनंद तैलंग, ब्रजाचार्य पीठ के पीठाधीश्वर गोस्वामी उपेंद्र भट्ट, ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता घनश्यामराज भट्ट, दिलीप भट्ट, रोहित भट्ट, अरुण भट्ट, दिनेश, , सतीश पाठक,आदि ने ललिता सखी के अभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया।

show more

Share/Embed