देहरादून में हिंदू संगठन निकले सड़कों पर ||बांग्लादेशी हिंदुओ के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर नारेबाजी
Baba Rudranath Vlogs Baba Rudranath Vlogs
1.11K subscribers
311 views
22

 Published On Aug 21, 2024

देहरादून,- दून में बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप समेत सभी दुकानें भारत बंद के चलते बंद रही। व्यापारी संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ दून में बाजार बंद का ऐलान किया जिसका असर सुभा से ही पूरे पल्हन बाजार के साथ अन्य जगहों पर देखने को मिला। दून व्यापारियों के साथ हिंदू रक्षक दल, हिंदू वाहिनी, हिंदू महिला दल, पूर्व सैनिक संगठन एवं संत समाज द्वारा गांधी पार्क से डीएम कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली गई।

रैली के दौरान बगलादेश में हिंदुओ के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर नारे बाजी की गई। वहीं इस रैली को हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने भी इस रैली को समर्थन दिया और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्यचार पर अक्रसोह प्रकट किया। सभी दलों द्वारा डीएम कार्यालय पहुंच कर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सोपा गया जिसमे बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा की मांग की गई और जल्द से जल्द को तीन कार्यवाही की जाए जिससे हिंदुओ पर हो रहे अत्यचात को रोका जा सके।
#dehradunlove #dehradun #breakingnews #latestnews #uttarakhandnews #dehradunnews #explore #uttarakhandi #hinduism #bangladesh #attack #terrorism

show more

Share/Embed